अशोक मिश्रा। जन्म :बिलासपुर छत्तीसगढ़ शिक्षा समाजशास्त्र में एम ए राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय नई दिल्ली के स्नातक 'बजे ढिंढोरा खून का',' रंग गांधी चौक',' पत्थर 'आदि नाटकों का लेखन। 'भारत एक खोज ' जैसे धारावाहिक, में लेखन ,'नसीम ','समर',' वेल डन अब्बा,' कभी पास कभी फेल 'जैसी ,राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मों में ,पटकथा संवाद गीत लेखन बवंडर वेलकम टू सज्जनपुर ,चर्चित फिल्में पटकथा लेखन के लिए दो बारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित । संवाद लेखन के लिए ,'स्टार स्क्रीन' अवार्ड ।फिलहाल मुंबई में रहकर फिल्म और नाट्य लेखन में सक्रिय। देशभर में पटकथा और नाट्य लेखन पर वर्कशॉप भी करते रहते हैं।