चर्चित युवा कथाकार एवं पत्रकार आशुतोष भारद्वाज मध्य भारत के नक्सल इलाके में अपनी खबरनवीसी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें खबरनवीसी के अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं. उनके साहित्यिक निबंधों और डायरी का एक संग्रह और बस्तर पर किताब शीघ्र प्रकाश्य है. उन्हें कृष्ण बलदेव वैद फेलोशिप मिली है. वर्तमान में वे भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में फेलो हैं.