वीना भाटिया: 7 सितंबर (दिल्ली )दिल्ली यूनिवर्सिटी में शिक्षा के साथ-साथ 'चयन' बुक शॉप ,मंडी हाउस के संचालन में सहयोग। आईसीएसआर लाइब्रेरी में 2 वर्षों तक कार्य छात्र जीवन से ही वामपंथी विचारधारा के प्रति झुकाव। सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ इंस्ट्रक्शनल टेक्नोलॉजी में लाइब्रेरी का संचालन ।यूनिसेफ के एक प्रोजेक्ट में रिसर्च एसोसिएट का कार्य यूनाइटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम फैलोशिप इस्लाम के बच्चों के साथ-साथ उनके लिटरेरी वर्क शॉप। 2 वर्षों तक दिल्ली यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विज्ञान का अध्यापन। शिक्षा शास्त्री गिजूभाई देगा कि 'दिवास्वप्न 'का पंजाबी अनुवाद नेशनल बुक ट्रस्ट से प्रकाशित ।बेख्त चुनिंदा कविताओं का अनुवाद' वैश्या एविलन रो' वाग्देवी प्रकाशन से प्रकाशित । पटकथा पत्र-पत्रिकाओं में पुस्तक समीक्षा बाल कविताएं, साक्षरता ,लेख फिल्म रिव्यू आदि प्रकाशित ।फिलहाल साहित्य चयन की निर्देशिका साहित्य चयन द्वारा कुछ दुर्लभ पुस्तकों का प्रकाशन।